बिलासपुर: लॉकडाउन की वजह से रोज कमाने वालों को अपना पेट पालने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कबाड़ बीनकर गरीब अपना पेट पालने को मजबूर हैं. वहीं बाहर से आया समारू अपना पेट पालने को दर-दर भटकने को मजबूर है.
बिलासपुर के रेलवे इलाके में गरीबों की मदद की बात तो सभी कर रहे हैं, लेकिन तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है. गरीब समारू, जैसे-तैसे खाने का इंतजाम कर अपना पेट भर रहा था, लेकिन पिछले एक सप्ताह से उसे कभी खाना मिलता था, तो कभी भूखा ही सोना पड़ता था. जब इस बात की जानकारी आरपीएफ पुलिस को लगी, तो उनकी ओर से चावल दिया गया, जिससे अब वो अपना पेट भर सकेगा.