बिलासपुर:पुलिस, जिनके दो चेहरे हमारे सामने आते रहते हैं. कभी सख्त तो कभी ईमानदारी और कर्तव्य के लिए जान देने वाले. कई बार बिना छुट्टी 24 घंटे काम करने वाले पुलिस के जवान किन परिस्थितियों में सुरक्षा में तैनात रहते हैं, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. अगर आपके दिमाग में भी यही तस्वीर है, तो चलिए बिलासपुर. यहां पुलिस के जवानों का ठिकाना देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आपके मन में भी सवाल आएगा कि जिसके भरोसे पूरा शहर है, उसे एक सुरक्षित घर भी नसीब नहीं.
कोतवाली थाना परिसर में टूटे-फूटे और खंडहर के जैसे मकान पुलिसकर्मियों का ठिकाना हैं. वर्षों पुराने बने मकानों में रहने के लिए पुलिसकर्मी मजबूर हैं. सीमित आमदनी में परिवार चलाने वाले पुलिसकर्मी किराये के मकान में भी नहीं रह सकते हैं. मजबूरन इन्हें ऐसे मकानों में रहना पड़ रहा है. हालत ऐसी है कि दीवार या छत गिरने का डर बना रहता है. ETV भारत की टीम जब पुलिसकर्मियों के घर पहुंची, तो उनका दर्द छलक पड़ा.
पढ़ें-कोरोना से जंग में कर्मवीर बन पुलिसकर्मियों ने निभाया अपना फर्ज
पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का कहना है कि वे सालों से खंडहरनुमा घर में रहने को मजबूर हैं. लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. मुख्य सड़क से बहुत नीचे होने के कारण यहां के लोगों को बरसात के दिनों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. घरों में पानी भर जाता है. पुलिसकर्मियों की मानें तो वो कई बार उच्चाधिकारियों के पास अपनी मांग को रख चुके हैं, लेकिन बदले में उनके हाथ खाली ही रहे हैं.
'ये जगह मच्छरों का हेडक्वार्टर'