छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में चप्पे-चप्पे पर है पुलिस की तैनाती, लॉकडाउन को तोड़ना पड़ेगा महंगा - Police deployment due to lockdown

कोरोना के बढ़ते खतरे की वजह से छत्तीसगढ़ एक बार फिर लॉकडाउन का दौर शुरू हो गया है. न्यायधानी बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कलेक्टरों ने कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए 23 जुलाई से 10 दिन तक टोटल लॉकडाउन किया गया है.

total lockdown in Bilaspur
बिलासपुर में लॉकडाउन

By

Published : Jul 23, 2020, 7:15 PM IST

बिलासपुर : प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में लॉकडाउन की शुरुआत के साथ ही पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लोगों को प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई.

बिलासपुर में लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर लॉकडाउन का दौर एक बार फिर छत्तीसगढ़ में शुरू हो चुका है. न्यायधानी बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कलेक्टरों ने कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए गुरुवार से 10 दिन तक का टोटल लॉकडाउन जारी कर दिया है.

लोगों को दी जा रही समझाइश

जिले में 23 से लेकर 31 जुलाई तक बिलासपुर नगर निगम, बिल्हा नगर पंचायत और बोदरी नगर पंचायत के सभी क्षेत्रों में लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है. लॉकडाउन के पहले दिन ही बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में जिला पुलिस ने उपकप्तान के साथ शहर का फ्लैग मार्च किया और जबरन घूम रहे लोगों को चेतावनी दी. पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूमने और बिना मास्क के लोगों को घर में सुरक्षित रहने की समझाइश दी.

बिना कारण घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई

टोटल लॉकडाउन के दौरान जरुरी सामान की दुकान,मेडिकल स्टोर को खोलने की इजाजत दी गई है. वहीं अति आवश्यक सामान की संस्थानों को सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. निर्धारित समय सीमा के बाद भी जो दुकानें खुली रहेंगी, उनके संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने भी साफ संदेश दे दिया है कि बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:-लॉकडाउन रिटर्न्स: रायपुर में दूसरे दिन बेवजह घूमने वालों के खिलाफ हुई चालानी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार 999 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1740 हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है. राजधानी रायपुर में 22 जुलाई से लॉकडाउन है. बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन शुरू हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details