छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: व्यापार विहार में 10 लाख की चोरी का हुआ खुलासा, पुलिस ने आरोपी के घर से 5 लाख रुपये किए बरामद - Accused Kabir Sansi

बिलासपुर के व्यापार विहार में 19 अक्टूबर को 10 लाख रुपये की चोरी हुई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच CCTV कैमरे से कई सबूत मिले. पुलिस आरोपी की तलाश में एमपी पहुंची. जहां आरोपी के घर से 5 लाख रुपये बरामद की. आरोपी कबीर सांसी अभी फरार है. तलाश जारी है.

police-recovered-5-lakh-rupees-from-house-of-accused-in-a-case-of-theft-of-10-lakh-in-bilaspur
पुलिस ने आरोपी के घर से 5 लाख रुपये किए बरामद

By

Published : Nov 5, 2020, 2:53 AM IST

बिलासपुर: तारबाहर थाना इलाके में 19 अक्टूबर को मयंक कुमार अग्रवाल के पास से चोरों ने 10 लाख की चोरी कर ली थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख रुपये बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक वारदात को एमपी के सांसी गैंग ने अंजाम दिया था. मयंक बिलासपुर के व्यापार विहार में खरीददारी करने के लिए पहुंचा था. जहां चोरों ने 10 लाख रुपये पार कर दिया था. अब आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस 5 लाख रुपये बरामद कर लिया है.

CCTV कैमरे से कई सबूत मिले

जानकारी के मुताबिक अग्रसेन मार्ग निवासी मंयक बाराद्वार में थोक किराना व्यापार का काम करता है. 19 अक्टूबर को सुबह वह किराना सामान खरीदने जनशताब्दी एक्सप्रेस से बाराद्वार से 15 लाख रुपये लेकर बिलासपुर आया था, जो व्यापार विहार में किराना सामान खरीदी करने गया था. जिसमें से करीब 5 लाख रुपये अन्य व्यापारियों को भुगतान कर दिया था. साथ ही बचे लगभग 10 लाख रुपये को बैग में लेकर ब्रांडेड अगरबत्ती दुकान व्यापार विहार में सामान खरीदने गया था. उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैग में रखे रकम को पार कर दिया.

आरोपी कबीर सांसी

बिलासपुर: चोरी का आरोपी गिरफ्तार, पड़ोसी ने ही दिया था वारदात को अंजाम

आरोपी के घर से 5 लाख रुपये बरामद

मंयक अग्रवाल ने मामले की जानकारी तारबहार पुलिस को दी, जिसके बाद बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आरोपियों की पतासाजी करने के निर्देश दिए. जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरा फुटेज से कुछ सबूत मिले. फुटेज में दिख रहे संदेहियों की पतासाजी के लिए विशेष टीम बनाकर चोरी उठाई गिरी करने वाले गैंग/आरोपियों की पतासाजी की गई, जिसमें कबीर सांसी की पहचान मिली. आरोपी एमपी के राजगढ़ का रहने वाला है. पुलिस टीम बनाकर राजगढ़ के सांसी गांव पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया. आरोपी के घर से 5 लाख रुपये बरामद किया गया है.

फरार आरोपी की तलाश जारी

बता दें कि फरार आरोपी कबीर सांसी पर राजगढ़ में कई प्रकरण दर्ज हैं. एमपी पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं मामले को सुलझाने में सहायक निरीक्षक हेमंत आदित्य, प्रधान आरक्षक भरत राठौर, थाना तारबहार आरक्षक विजय पांडेय आरक्षक पवन बंजारे के समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details