छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Covid 19: पुलिस ने किया पैदल मार्च, लोगों को किया जागरूक - प्रशासन को सहयोग न देने पर आपराधिक मामला दर्ज

कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में पुलिस पैदल मार्च आयोजित कर शहरवासियों को जागरूक कर रही है.

police held foot march
पुलिस ने किया पैदल मार्च

By

Published : Apr 3, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 3:28 PM IST

बिलासपुर:कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. इस दौरान शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. शहर में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठान, दुकान, सामाजिक, सांस्कृतिक, पारिवारिक, धार्मिक कार्यक्रम आदि ऐसे स्थल जहां जनसामान्य इकट्ठा होते हों, प्रतिबंधित कर दिया गया है.

पुलिस ने पैदल मार्च कर किया जागरूक

शासन के निर्देश का उल्लंघन करने पर या प्रशासन को सहयोग न देने पर आपराधिक मामला दर्ज किया जा रहा है. साथ ही सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी समेत प्रशासन फ्लैग मार्च, मीडिया, सोशल मीडिया, अनाउंसमेंट, पंफलेट, पोस्टर्स का सहारा ले रही है. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग भी कर रही है.

बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई

इसके साथ ही पुलिस सभी थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की सहायता से बाहर घूम रहे लोगों और क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों पर नजर रख रही है, इसके बावजूद भी कुछ लोग निर्देशों का उल्लंघन करते हुए बाइक पर शहर में घूमते पाए जा रहे हैं. ऐसे बेवजह घूमने और बाहर निकलने वाले 100 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं 200 से अधिक व्यक्तियों को सख्ती के साथ समझाइश दी गई है.

शहर में पुलिस ने किया पैदल मार्च

शहर में पुलिस ने ड्रोन कैमरों को चारों दिशाओं में एक साथ घुमाते हुए अनाउंस किया. दो दर्जन से अधिक पुलिस गाड़ियों के सायरन के आवाज के साथ पैदल मार्च भी कराया जा रहा है. पैदल मार्च कोतवाली चौक, गांधी चौक, शिव टॉकीज चौक, बस स्टैंड, राजीव प्लाजा, सीएमडी चौक, अग्रसेन चौक, मगरपारा चौक, तालापारा, इंदु चौक, राजीव गांधी चौक, मरीमाता, राजेन्द्र नगर चौक होते हुए सिविल लाइन तक किया गया.

Last Updated : Apr 3, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details