बिलासपुर: सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर फैलाए जा रहे अफवाहों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. ताजा मामले में पुलिस ने आज एक युवती और दो युवक को तलब किया है. बिलासपुर पुलिस तीनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
सोशल मीडिया पर अफवाह के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, तीन लोगों को किया तलब
कोरोना के खतरे पर फैल रहे अफवाहों को देेखते हुए पुलिस प्रशासन की कार्रवाई तेज है, वही पुलिस ने सोमवार को एक युवती और दो युवक को तलब किया है. बिलासपुर पुलिस तीनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है, जिस युवक-युवती को पुलिस ने तलब किया है, वो युवती और युवकों ने विदेश से आई एक युवती में कोरोना संक्रमण होने की अफवाह फैलाई है. जबकि युवती विदेश से आने के बाद पूरी जांच कराई है, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है. इसकी जानकारी उस युवती ने स्वास्थ्य विभाग को दी थी, लेकिन इन तीनों के अफवाह के कारण वो अब परेशआन हो रही है. इनकी अफवाह के कारण इलाके में हड़कंप मचा है.
पुलिस को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों को सिविल लाइन थाने में तलब किया गया है. इससे पहले पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रशासन ने अनुरोध किया है कि बिना सत्यापित अनावश्यक रूप से कोरोना को लेकर कोई भी संदेश न दें. ईटीवी भारत भी आपसे अपील कर रहा है कि ऐसी अफवाह न फैलाएं जिससे लोगों को परेशानी हो.