गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:आने वाले 3 नवंबर को मरवाही विधानसभा सीट में उपचुनाव होने वाले हैं. जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गया है. जिला प्रशासन ने भी उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले के रक्षित केंद्र में पुलिस ने चुनाव के दौरान बलवा या किसी भी परिस्थिती से लड़ने के लिए मॉकड्रिल किया.
जिले में होने वाले मरवाही विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस का मॉकड्रिल रक्षित केंद्र में किया गया. इस दौरान अमरपुर स्थित पुलिस लाइन में शुरू हुए बलवा और दंगे के मॉकड्रिल में अपराधियों, शरारती तत्वों पर नकेल कसने से लेकर उनको काबू में करने के तौर-तरीके सिखाए गए. एक साथ निकले जवानों ने कुछ मिनट में बड़े बवाल को काबू करने के गुर भी सिखाए गए. पुलिस लाइन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिल-जुलकर बलवा मॉकड्रिल का अभ्यास किया गया.