छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, मासूम की नहीं मिली कोई जानकारी - विराट

लगभग 24 घंटे बीतने के बाद भी छात्र का पता नहीं चल सका है. इससे अपहृत बालक के परिजन डरे हुए हैं.

मासूम की नहीं मिली कोई जानकारी

By

Published : Apr 21, 2019, 8:13 PM IST

बिलासपुर : लगभग 24 घंटे बीतने के बाद भी करबला मोहल्ले से अपहरण किए गए छात्र का पता नहीं चल सका है. पुलिस फिलहाल आस-पास के लोगों के बयानों और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर छात्र विराट को ढूंढने में लगी है.

वहीं परिजनों के पास अभी तक किसी तरह के कॉल नहीं आने से अनहोनी की आशंका है. इससे अपहृत बालक के परिजन डरे हुए हैं.

घटना कल रात 8 बजे के आस-पास की है. जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था तभी एक कार गली में घुसी और उससे कुछ अंजान व्यक्ति नीचे उतरे और बच्चे के साथ घुलने-मिलने लगे. थोड़ी ही देर बाद अंजान व्यक्ति मासूम को गाड़ी में बिठाकर भाग निकले.

पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में तमाम घटनाक्रम स्पष्ट दिख रहा है. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ अनजान लोग बीते कुछ दिनों से लगातार मोहल्ले में रैकी करते दिख रहे थे. इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैली हुई है और शहर में कानून व्यवस्था की किरकिरी भी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details