छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: पैसों की कमी के चलते दो चोरों ने घर से चुराए लैपटॉप और मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार - sarkanda laptop mobile robbery

बिलासपुर के सरकंडा में पैसों की कमी के कारण लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

police arrested two accused for robbery of laptop and mobile in bilaspur
पैसों की कमी के चलते दो चोरों ने घर से चुराए लेपटॉप और मोबाइल

By

Published : Nov 5, 2020, 11:22 AM IST

बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र में पैसों की कमी के कारण लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किया है.

दरअसल, मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित राजकिशोर ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर से एक लैपटॉप और 2 मोबाइल चोरी हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की तलाश शुरू की. वहीं मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी छबीलाल विश्वकर्मा देवरी और दीपक ध्रुव मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहा था. उसे गिरफ्तार कर पूछताछ में 2 मोबाइल और लैपटॉप अपने साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया.

पढ़ें- दुर्ग: पुलिस और CID अधिकारी बनाकर ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार


आरोपियों को न्यायिक रिमांड

आरोपियों ने लॉकडाउन के बाद काम छूटने के कारण हो रही पैसे की कमी के चलते अपराध को अंजाम देने की बात कही है. वहीं नई नौकरी नहीं मिलने कारण उसने परेशान होने की बात कही है. इस पूरे मामले में सरकंडा पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details