बिलासपुर:जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के चाटीडीह से पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हिमांशु नाम के युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट के मुताबिक हिमांशु 16 सितंबर की रात करीब 8 बजकर 15 मिनट को वह अपने दोस्त आशीष रावत के साथ उसके घर किसानपारा जा रहा था. इस दौरान कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे.
जानकारी के मुताबिक धर्मशाला के आगे मेनरोड पर सूरज यादव मोटरसाइकल से रपटाचौक के तरफ से आया. उसी दौरान रास्ते में साहिल, समीर, वसीम, फिरोज उर्फ छेदरा गोलू, अजहर और उनके दोस्तों ने बीच रास्ते में सूरज का मोटरसाइकल रोककर गाली गलौच करना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगे.
पढ़ें- सरगुजा: अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में बंद विचाराधीन बंदी की अस्पताल में मौत
उन्हीं में से एक लड़के साहिल ने अपने पास से चाकू निकाला और मारने की धमकी दी. उसकी चाकू सूरज के पीठ में जा घुसी. घटना को देखते हुए प्रार्थी और आशिष रावत सहित अन्य लोगों ने बीच बचाव किया. मौका पाते ही मारपीट करने वाले युवकों ने वहां से भागना सही समझा और फरार हो गए. प्रार्थी ने सूरज यादव के पीठ में घुसे हुए चाकू को निकाला और आशीष के साथ सूरज को बिलासपुर सिम्स अस्पताल लेकर गया. जहां से इलाज कराने के बाद SBK अस्पताल जरहाभाठा में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन उसकी स्थिति खराब होने पर अपोलो अस्पताल रेफर किया गया.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित की रिपोर्ट पर सरकंडा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर विवेचना में लिया गया. विवेचना दौरान घटना में इस्तेमाल चाकू को पीठ से निकालकर प्रार्थी द्वारा पेश करने पर जब्त किया गया है.