छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अपराधों पर अंकुश लगाने एक्शन में बिलासपुर पुलिस - अपराध पर अंकुश

बिलासपुर शहर में क्राइम के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने शाम 6 बजे से 8 बजे तक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 48 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Police action
पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jan 28, 2021, 1:37 PM IST

बिलासपुर:SP प्रशांत अग्रवाल ने शहर के सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर चर्चा की. साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

बिलासपुर शहर में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. अवैध तस्करी और बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सभी CSP और थाना प्रभारियों को शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक फील्ड में रहकर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही बिना नंबर वाली गाड़ियों को जब्त कर तस्दीक करने के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं. उन्होंने जनता से अपील की है कि बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों का उपयोग न करें.

पढ़ें: सूरजपुर: नशे में गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा

गाड़ी के कागजात रखना जरूरी

पुलिस अधीक्षक ने तीन सवारी वाले वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही गाड़ी चलाने के दौरान गाड़ी के कागजात रखने को कहा है. SP ने शहर में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. इसके अलावा नशीली गोलियां, सिरप, शराब, नशीले इंजेक्शन की अवैध बिक्री करने वाले और जुआरियों पर भी कड़ी नजर रखने की बात कही है.

पढ़ें: एक्शन मोड में रायपुर पुलिस, अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद

48 लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते हुए 48 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इसके अलावा असामाजिक तत्व और अड्डेबाजी करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है. पुलिस की इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण और शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details