छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM Modi Gave Guarantee Card: छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में पीएम ने गिनाए केंद्र के काम, बीजेपी की तरफ से जनता को दिया गारंटी कार्ड !

PM Modi Gave Guarantee Card: छत्तीसगढ़ में शनिवार को तीसरी बार पीएम मोदी दौरे पर आए. बिलासपुर में पीएम ने एक भव्य सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को बीजेपी की ओर से गारंटी कार्ड दिए.

PM Modi in Bilaspur
बिलासपुर में पीएम मोदी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 30, 2023, 9:07 PM IST

बिलासपुर की जनता को पीएम मोदी ने दिया गारंटी कार्ड

बिलासपुर:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बिलासपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन में पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने भव्य जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी की ओर से जनता को गारंटी कार्ड दिया. पीएम ने केन्द्र के काम भी जनता को गिनाए. सभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी. खासकर महिलाएं बड़े गौर से पीएम मोदी के भाषण को सुनती नजर आईं.

पीएम ने केन्द्र की योजना को गिनाया: पीएम ने सभा के दौरान कहा कि, "हमने शौचालय बनाया तो गरीब परिवार के इज्जत की रक्षा हुई. हमने बिजली की योजनाएं चलाई तो गरीब परिवार के घरों में बिजली पहुंची. हमने उज्जवला योजना शुरू की. उज्जवला की लाभार्थी महिलाओं के लिए एलपीजी सिलेंडर सस्ता किया है. उज्जवला योजना के नए राउंड में 75 लाख परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ मिलेगा. इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा."

कांग्रेस ने आदिवासियों और ग्रामीणों के हक पर डाका डाला:इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में कुपोषण से कई बच्चों की मौत हुई है. कांग्रेस सरकार ने इस खौफनाक सच्चाई को दबा कर रखा है. कांग्रेस नेताओं को अपने बच्चों के जीवन से ज्यादा सरोकार है. लेकिन कांग्रेस को जनता के बच्चों के जीवन से कोई लेना-देना नहीं है. उनको तो अपने बच्चों का जीवन बनाना है. केंद्र सरकार का प्रयास है कि यहां से जो खनिज संपदा निकलती है, उसका एक हिस्सा यहां के विकास में लगना चाहिए. इसके लिए बीजेपी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया. करोड़ों रुपये दिए हैं. रमन सिंह जब सीएम थे, तब उन्होंने कहा कि अब इस फंड से इतना पैसा मिलेगा कि इन जिलों का विकास तेजी से होगा. लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार आई तो उसका भी बंटाधार कर दिया. आदिवासियों और ग्रामीणों के हक पर भी डाका डाल दिया."

Modi Promise To Farmers And Poor: छत्तीसगढ़ की जनता से पीएम का वादा, बीजेपी सरकार बनते ही हर गरीब को मिलेगा घर, धान किसानों को भी मोदी की गारंटी
Politics On Women Reservation Bill: बिलासपुर में बोले पीएम मोदी, 30 साल तक कांग्रेस ने महिला आरक्षण बिल लटकाया, अब यह पास हुआ तो आपको जाति में बांट रहे
PM Modi Targets Congress On Corruption: "बघेल सरकार में सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार, केंद्र की तारीफ करने पर सिंहदेव को घेर रही कांग्रेस": पीएम नरेंद्र मोदी

कांग्रेस ने राज्य में योजनाओं को धीमा किया:हर घर में पानी पहुंचाने वाली नल जल योजना को लेकर पीएम ने कहा कि,"मोदी ने देश की महिलाओं के घरों में पानी पहुंचाने का काम किया है. नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ में जितनी तेजी से काम किया जाना चाहिए था, वह नहीं हुआ. माताओं और बहनों को घर में पानी मिलेगा, उनके किचन में पानी मिले. इस काम को यहां की कांग्रेस सरकार धीरे-धीरे पूरा कर रही है. ताकि मोदी को इसका फायदा न मिल सके."

पीएम मोदी ने दी गारंटी: साथ ही पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना को लेकर कहा कि, "हमने आयुष्मान योजना में इलाज की सीमा 5 लाख रुपये किया है. इसका आम लोगों को फायदा हो रहा है. ये सबसे बड़ी योजना हैं. यहां परिवार में मा-बहनें कितनी भी बीमारी हो, परिवार में किसी को पता नहीं चलने देती. क्योंकि मां-बहनों को लगता है कि अस्पताल जाएंगे और बच्चों का खर्च हो जाएगा. इसिलए माताएं-बहनें परिवार पर कर्ज नहीं चढ़ने देती है. इस पीड़ा को गरीब परिवार के बेटे ने समझा. अब पांच लाख तक के इलाज का बिल तेरा ये बेटा देगा. मोदी सभी गारंटी पूरी करने की गारंटी है."

बता दें कि अपने पूरे संबोधन में पीएम मोदी ने खुद को एक गारंटी कार्ड कहा है. साथ ही जनता को गारंटी पूरी करने की गारंटी दी है. पीएम ने बघेल सरकार पर केन्द्र की योजनाओं को पूरा न होने देने का आरोप लगाया है. हर घर जल पहुंचाने लेकर भी प्रधानमंत्री ने बघेल सरकार पर योजना पर तेजी से काम न किए जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details