बिलासपुर:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बिलासपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन में पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने भव्य जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी की ओर से जनता को गारंटी कार्ड दिया. पीएम ने केन्द्र के काम भी जनता को गिनाए. सभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी. खासकर महिलाएं बड़े गौर से पीएम मोदी के भाषण को सुनती नजर आईं.
पीएम ने केन्द्र की योजना को गिनाया: पीएम ने सभा के दौरान कहा कि, "हमने शौचालय बनाया तो गरीब परिवार के इज्जत की रक्षा हुई. हमने बिजली की योजनाएं चलाई तो गरीब परिवार के घरों में बिजली पहुंची. हमने उज्जवला योजना शुरू की. उज्जवला की लाभार्थी महिलाओं के लिए एलपीजी सिलेंडर सस्ता किया है. उज्जवला योजना के नए राउंड में 75 लाख परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ मिलेगा. इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा."
कांग्रेस ने आदिवासियों और ग्रामीणों के हक पर डाका डाला:इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में कुपोषण से कई बच्चों की मौत हुई है. कांग्रेस सरकार ने इस खौफनाक सच्चाई को दबा कर रखा है. कांग्रेस नेताओं को अपने बच्चों के जीवन से ज्यादा सरोकार है. लेकिन कांग्रेस को जनता के बच्चों के जीवन से कोई लेना-देना नहीं है. उनको तो अपने बच्चों का जीवन बनाना है. केंद्र सरकार का प्रयास है कि यहां से जो खनिज संपदा निकलती है, उसका एक हिस्सा यहां के विकास में लगना चाहिए. इसके लिए बीजेपी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया. करोड़ों रुपये दिए हैं. रमन सिंह जब सीएम थे, तब उन्होंने कहा कि अब इस फंड से इतना पैसा मिलेगा कि इन जिलों का विकास तेजी से होगा. लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार आई तो उसका भी बंटाधार कर दिया. आदिवासियों और ग्रामीणों के हक पर भी डाका डाल दिया."