छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तखतपुर: पीएम आवास योजना का बुरा हाल, घटिया क्वालिटी के मैटीरियल से हो रहा निर्माण! - bilaspur

पीएम आवास के लिए पंचायत प्रतिनिधि द्वारा 5-10 हजार रुपये तक लिए जाने और निर्माण के दौरान अन्य कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर पैसों की मांग करनी की बात सामने आई है.

पीएम आवास योजना का बुरा हाल,

By

Published : May 13, 2019, 12:16 PM IST

बिलासपुरः तखतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष के गृह ग्राम करनकापा में प्रधानमंत्री आवास योजना का बुरा हाल है. इसके निर्माण कार्य में महज खानापूर्ति की जा रही है. अमानक मैटीरियल से गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. इधर, प्रशासन इसे लेकर कोई सुध नहीं ले रहा है.

पीएम आवास योजना का बुरा हाल, घटिया क्वालिटी के मैटीरियल से हो रहा निर्माण!

प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में लाल और फ्लाई एस ब्रिक्स का उपयोग किया गया है, जो गुणवत्ता विहीन है. आवास में बिना कालम के ही दीवार और छत की ढलाई की गई है, जो किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा है.

पैसों की करते हैं मांग
पीएम आवास के लिए पंचायत प्रतिनिधि द्वारा 5-10 हजार रुपये तक लिए जाने और निर्माण के दौरान अन्य कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर पैसों की मांग करनी की बात सामने आई है. मामले में प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से साफ इंकार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details