बिलासपुर:छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. प्रदेश को हरा-भरा करने के लिए बड़े स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर और मझवानी ग्राम पंचायत के शासकीय हाईस्कूल में वन विभाग ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया.
जनप्रतिनिधियों ने फलदार, छायादार और अशोका के पौधे लगाए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर गुरुवार को ढाई सौ पौधे लगाए गए हैं. वन क्षेत्र में परंपरागत वृक्ष पीपल, बरगद, जामुन आम का पौधरोपण किया गया. रेंजर सीआर नेताम ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ये सराहनीय कदम उठाया है.
पढ़ें: SPECIAL: 'हरियर छत्तीसगढ़' के तहत 7 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य, जमीनी हकीकत पर नेता-मंत्री चुप
छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. प्रदेश में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है ताकि प्रदेश हरा-भरा हो सके और दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाया जा सके. इस साल छत्तीसगढ़ सरकार ने 'हरियर छत्तीसगढ़ अभियान' के तहत करीब 7 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिया है.