बिलासपुर: जेल में बंद 60 वर्ष से ऊपर के कैदियों के मामले पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बुजुर्ग कैदियों को लेकर हाई पावर कमेटी को उचित कदम उठाने का निर्देश जारी किया है. निर्देश जारी करने के साथ ही याचिका निराकृत कर दी गई है.
बता दें कि जेल में बंद बुजुर्ग कैदियों को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी. याचिका में कहा गया था कि प्रदेश के जेलों में ऐसे ही क्षमता से ज्यादा कैदियों को रखा जा रहा है. साथ ही मौजूदा स्थिति में कोरोना को देखते हुए जेलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा. ऐसे में अगर जेल में कोई कोरोना पीड़ित पाया गया तो उसका सबसे पहला असर जेल में बंद बुजुर्ग कैदियों पर होगा. इसलिए 60 वर्ष से ऊपर के कैदियों को पैरोल देने की बात कही गई है.हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद हाई पावर कमेटी को मामले में उचित कदम उठाने का निर्देश जारी करते हुए याचिका निराकृत कर दी है.