बिलासपुर: ब्याज में पैसे देकर मजबूर लोगों से कई गुना ज्यादा रकम वसूलने का काम तेजी से फल-फूल रहा है. इससे कई लोगों के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या तक कर लेने के मामले आते रहते हैं. ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने एक सूदखोर को गिरफ्तार किया है.
दरअसल रेलवे कर्मचारी तारक्लेन टोपनो सहित करीब 30 व्यक्तियों ने पुलिस से शिकायत की थी कि टिकरापारा दयालबंद निवासी सचिन गोरख उर्फ बबलू अलग-अलग कार्यों और जरूरतों के कारण से रकम ब्याज पर दिया था. आरोपी सचिन गोरख कर्ज लेने वालों से कर्ज देते समय सुरक्षा तौर पर कोरे कागजों और वकालतनामा आदि में हस्ताक्षर करा कर अपने पास रख लेता है. ब्याज के साथ मूलधन वापस दिए जाने के बावजूद आरोपी कर्जदारों को न्यायालय का नोटिस भेजता है. साथ ही कोर्ट का डर दिखाकर अधिक ब्याज वसूली करता है.