बिलासपुर:शहर में कल यानी मंगलवार से लॉकडाउन खुल जाएगा. लॉकडाउन खुलते ही एक बार फिर शहर गुलजार दिखेगा. बीते 7 दिनों के सख्त लॉकडाउन को काफी हद तक सफल माना जा रहा है. प्रशासन की सख्ती को देखते हुए इस बार लोगों ने लॉकडाउन के कायदों को तोड़ने की हिम्मत कम ही जुटाई, लेकिन कल जब एक बार फिर से लॉकडाउन हट जाएगा, तो पुलिस की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाएगी.
प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होगी कि वो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के कायदे को फॉलो कराने के लिए जागरूक करें. इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों के बीच जाकर समझाना या कार्रवाई करना पड़ेगा. बिलासपुर एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब शहर एक बार फिर खुल जाएगा, तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करें. लॉकडाउन का पहले के जैसे नियमों को अनदेखा न करें.
कोरोना और लॉकडाउन से प्रभावित ट्रांसपोर्ट कारोबार, ट्रक ड्राइवरों के सामने आर्थिक संकट