बिलासपुरः गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेता देवा नंद स्टारर फिल्म 'गाइड' में एक दृश्य ऐसा आता है जब सूखे की मार झेल रहे गांव के लोग परेशान नजर आते हैं, इसी बीच बैकग्राउंड से 'अल्लाह मेघ दे' गाना चलता है. आज भी सूखे की दहलीज पर पहुंचे प्रदेश का हाल कुछ ऐसा ही हैं. आज भी पानी के लिए तरस रहे लोग ऊपरवाले से कुछ ऐसे ही रहम की गुहार लगा रहे हैं.
कहीं प्रार्थना तो कहीं मांगी जा रही दुआ, एक ही गुहार 'अल्लाह मेघ दे' - drought in bilaspur
बिलासपुर के ऐतिहासिक ईदगाह मैदान में आज बड़े तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईश्वर से बारिश के लिए दुआ मांगी.
कहीं प्रार्थना तो कहीं मांगी जा रही दुआ
बिलासपुर के ऐतिहासिक ईदगाह मैदान में आज बड़े तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईश्वर से बारिश के लिए दुआ मांगी. पूरे प्रदेश में सभी वर्ग और समुदाय के लोग बारिश के लिए अपने-अपने तरीके से ऊपरवाले से गुहार लगा रहे हैं. लोगों का मानना है कि विपरीत परिस्थितियों में विशेष तरह की पूजा-पाठ करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और फिर राहत की बारिश होती है.
Last Updated : Jul 27, 2019, 4:06 PM IST