बिलासपुर :मस्तूरी क्षेत्र में किसानों से लेकर विद्यार्थी तक आरआई और पटवारियों की मनमानी से काफी परेशान हैं. समय पर उन्हें जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज नहीं मिल पाते हैं. इसकी वजह से इलाके के लोग लगातार कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
आरआई और पटवारियों की मनमानी से लोग परेशान - बिलासपुर
अंचल के दफ्तरों से आरई और पटवारी गायब रहते हैं जिसकी वजह से इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मस्तूरी क्षेत्र में पटवारियों की मनमानी तो है ही, साथ में आरआई मनमोहन शर्मा के कार्यालय में उपस्थित नहीं होने से मस्तूरी क्षेत्र के किसानों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दूरदराज से आए हुए किसान आए दिन आरआई और पटवारी से हस्ताक्षर करवाने के लिए घंटो घंटो मस्तूरी कार्यालय में बैठे रहते हैं, लेकिन कर्मचारियों के समय पर नहीं आने से लोगों के साथ साथ विद्यार्थियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
स्कूल की पढ़ाई लिखाई को त्याग कर पटवारी और आरआई के हस्ताक्षर करवाने को लेकर स्टूडेंट आए दिन एसडीएम कार्यालय के चक्कर काटते रहते हैं. किसान भी इनकी गैर हाजिरी से परेशान हैं. और उनके अंदर काफी गुस्सा है.