छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

2 दिन के प्रवास पर मरवाही पहुंचे PCC चीफ मोहन मरकाम, कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में हुए शामिल - Marwahi assembly seat vacant

प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ मोहन मरकाम मरवाही पुहंचे हैं. यहां कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में भी शामिल हुए. मरवाही विधानसभा सीट खाली कांग्रेस लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही है.

pcc-chief-mohan-markam
PCC चीफ मोहन मरकाम

By

Published : Sep 21, 2020, 12:39 AM IST

Updated : Sep 21, 2020, 3:07 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ मोहन मरकाम मरवाही में 2 दिनों के प्रवास पर पहुंचे हैं. यहां दानीकुंडी गांव में आयोजित कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में मोहन मरकाम शामिल हुए. प्रशिक्षण के जरिए कांग्रेस लोगों के बीच जाने की तैयारी कर रही है. इसी क्रम में बूथ, सेक्टर और जोन प्रभारियों को तैयार किया जा रहा है. ने आयोजन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. आने वाले चुनाव को लेकर तैयार रहने की बात कही.

PCC चीफ मोहन मरकाम प्रशिक्षण शिविर में हुए शामिल

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर सियासत, धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से मरवाही विधानसभा सीट खाली है. कांग्रेस सीट जीतने के लिए आयोजनों के जरिए लगातार क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है. जयसिंह अग्रवाल, पीएल पुनिया जैसे दिग्गजों ने भी क्षेत्र का दौरा किया है. प्रदेश के 6 से ज्यादा मंत्री मरवाही के विभिन्न इलाकों का दौरा कर चुके हैं. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी चुनाव को लेकर पदाधिकारियों और स्थानीय कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात भी की है. कांग्रेस यहां लगातार लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम भी कर रही है. इसके तहत समय-समय पर चौपाल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

पढे़ं:हाट बाजारों में बढ़ रही लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन

आने वाले दिनों में मरवाही में उपचुनाव होना है. राज्य की तीन पार्टियां यहां जीत का दावा कर रही हैं. ने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं विपक्ष की पार्टी बीजेपी मरवाही में कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव को देखकर आक्रामक हो गई है. नेता लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं. हाल के दिनों में ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा था कि पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं. यहां तक कि सड़कों के गड्ढों की मरम्मत के लिए भी सरकार के पैसे नहीं हैं. वहीं मरवाही में करोड़ों रुपए की योजनाओं के जरिए जनता को प्रलोभित करना ही सरकार का एकमात्र लक्ष्य बन गया है.

Last Updated : Sep 21, 2020, 3:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details