छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पटवारी संघ की हड़ताल जारी, कलेक्टर ने काम पर वापस लौटने के दिए आदेश

छत्तीसगढ़ में पटवारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इससे राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हुआ है. इधर हड़ताल को देखते हुए कलेक्टर ने पटवारियों को काम पर वापस लौटने के आदेश दिए हैं.

patwari-union-on-indefinite-strike-against-government-in-bilaspur
पटवारी

By

Published : Dec 16, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:15 PM IST

बिलासपुर :छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल जारी है. बिलासपुर के नेहरू चौक पर अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी संघ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. हालांकि राजस्व सचिव से मिले आदेश के बाद बिलासपुर कलेक्टर ने पटवारियों को हड़ताल खत्म कर जल्द कार्यालय लौटने के आदेश दिए हैं. बावजूद इसके बावजूद पटवारी संघ सरकार से आर-पार की लड़ाई करने का मूड में नजर आ रहे हैं.

पटवारी संघ की हड़ताल जारी
पटवारियों की प्रमुख मांगें
  • जमीन की समस्या दूर कर और संसाधन मुहैया कराए जाएं.
  • वरिष्ठता के आधार पर राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति.
  • विभागीय जांच पूरी नहीं होने तक FIR पर रोक.
  • फिक्स टीए 1000 रुपये प्रतिमाह.
  • स्टेशनरी भत्ता और कार्यालय के किराया राशि का भुगतान.
  • नक्सली क्षेत्र में नक्सल भत्ता दिया जाए.
  • मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त.
  • अतिरिक्त प्रभार पर 50 प्रतिशत राशि भत्ता.
  • वेतन विसंगति दूर की जाए.

    पटवारी संघ हड़ताल पर
    छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर पटवारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे पहले पटवारी संघ ने 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक काली पट्टी लगाकर शासन-प्रशासन का विरोध किया था. पटवारी संघ की 9 सूत्रीय मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. 14 दिसंबर से पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.
Last Updated : Dec 16, 2020, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details