बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार यात्री ट्रेनें रद्द हो रही है. इससे रेल यात्रियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस बार फिर 9 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जिससे आने वाले समय में यात्रियों को परेशानी हो सकती है. इस बार 14 अक्टूबर तक कई ट्रेनें कैंसिल रहेगी.
इन रूट पर ट्रेनें रहेंगी रद्द: बिलासपुर दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक. चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत राउरकेला स्टेशन पर यार्ड को मॉर्डन बनाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा तीसरी रेल लाइन को भी जोड़ने का काम किया जा रहा है. रेलवे इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से करीब 9 ट्रेनों को रद्द किया गया है. यह ट्रेनें 14 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. इसकी प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है.
नागपुर रूट की ट्रेनें भी होंगी प्रभावित: इसी तरह नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेलवे लाइन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. जिसकी वजह से दोनों स्टेशनों से गुजरने वाली 9 यात्री ट्रेनों को कैंसल किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने तीनों मंडल बिलासपुर, रायपुर और नागपुर के अलग-अलग स्टेशन और यार्ड में आधुनिकीकरण, नॉन इंटरलॉकिंग, ऑटोमेटिक सिग्नल का कार्य कर रही है. इसके अलावा दूसरी, तीसरी और चौथी रेल लाइन को जोड़ने का काम लगातार किया जा रहा है. यही वजह है कि कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.