छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Republic Day 2023 : बिलासपुर में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने फहराया तिरंगा - सर्व शिक्षा अभियान

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन जिला मुख्यालय पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित झण्डारोहण कार्यक्रम में तिरंगा फहराया गया. मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण, गृह, जेल एवं पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया. झण्डारोहण के बाद स्कूलों के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कोरोना काल के बाद पहली बार राष्ट्रीय पर्व को जोश और देश भक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों में देश के प्रति प्रेम और आदर झलक रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 26, 2023, 1:59 PM IST

बिलासपुर :26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस परेड ग्राउंड में जिले का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने तिरंगा फहरा कर आम जनमानस को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने झंडा वंदन करने के बाद परेड की सलामी ली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया. कोरोनाकाल के बाद यह पहला मौका था जब सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया. मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय ने झंडा वंदन करने के बाद परेड की सलामी ली .

जनता के नाम सीएम भूपेश का संदेश : इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आम जनता के लिए दिया हुआ संदेश का वाचन किया. मुख्यमंत्री के संदेश में बताया गया कि ''राज्य के विकास को लेकर पिछले 4 सालों में कितना प्रयास किया गया. आदिवासी बहुल इलाकों में किए गए कार्यों और शहरी क्षेत्रों में आम जनता के विकास के लिए जिन सुविधाओं को मुहैया कराया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए और सामान्य वर्ग के लिए किए कार्य किए. संदेश में खास बात ये रही कि केंद्र सरकार की योजनाओं में राज्य सरकार के दिये अंश की जानकारी भी दी गई और शहरीय क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वितों की जानकारी दी गई है.

संस्कृति कार्यक्रम के साथ झांकी का प्रदर्शन :मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सैनिकों द्वारा देश की रक्षा के लिए अपनी जान गवाने और देशवासियों को देश में सुकून से रहने के लिए किस तरह लड़ना पड़ता है. यह प्रदर्शित किया गया. इसके अलावा देशभक्ति गीतों के माध्यम से लोगों के अंदर जोश भरा गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूलों के तैयार किए गए नृत्य प्रस्तुत किए गए.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने दी बड़ी सौगात

छत्तीसगढ़ी गीतों की धुन पर भी डांस आयोजित किए गए थे. इसके अलावा शासकीय विभागों के तैयार झांकियां प्रदर्शित की गई. जिनमें राज्य के चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. इसमें लाभार्थियों को क्या-क्या दिया गया यह बताया गया. सर्व शिक्षा अभियान, प्रौढ़ शिक्षा, मछली पालन, कुकुट पालन और आदिवासियों के गाय और बकरी पालन के लिए किए जा रहे सहायता को दर्शाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details