बिलासपुर: तखतपुर और बिल्हा क्षेत्र में लाल पत्थर, मुरूम और डोलोमाइट की बहुतायत है. खनिज के इन किस्मों के लिए खनिज विभाग ने जमीनों का लीज भी जारी किया है, लेकिन इसके बाद भी क्षेत्र में अवैध उत्खनन जारी है. हालांकि विभाग समय-समय पर इक्का-दुक्का कार्रवाई कर मामले की खानापूर्ति करते रहता है. इसे लेकर ग्राम पंचायत के लोग अब आवाज उठाने लगे हैं. तखतपुर के खरकेना में पंच परमेश्वर उठ खड़े हुए हैं और अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को पकड़कर हिर्री पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
पुलिस ने पकड़े गए वाहनों के संबंध में खनिज विभाग को सूचित किया हैं. इस मामले में खनिज विभाग ने एक कर्मचारी को थाना भेजा. हिर्री पुलिस ने ट्रकों को जब्त कर लिया है.