छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में धान खरीदी शुरू, मंडी कर्मचारियों की छुट्टी से टोकन व्यवस्था प्रभावित

Paddy purchased in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में धान तिहार 2022 की शुरुआत हो चुकी है. पूरे राज्य में धान खरीदी केंद्रों पर किसान पहुंच रहे हैं और धान बेच रहे हैं Gaurela Pendra Marwahi news. गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी धान खरीदी शुरू हो चुकी है. Paddy procurement starts in Gaurela Pendra Marwahi

Paddy purchased in Chhattisgarh
गौरेला पेंड्रा मरवाही में धान खरीदी शुरू

By

Published : Nov 1, 2022, 4:08 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में धान की खरीदी शुरू हो गई है. लेकिनमंडी प्रभारियों सहित कम्प्यूटर ऑपरेटर 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं. जिससे धान खरीदी प्रभावित हो सकती है. जिला प्रशासन की माने तो मंगलवार को धान की खरीदी प्रभावित नहीं होगी. खरीदी केंद्रों में तत्कालिक व्यवस्था करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को यहां रखा गया है.

धान खरीदी केंद्रों में टोकन व्यवस्था प्रभावित: मंडी के कर्मचारियों के स्वैच्छिक अवकाश पर चले जाने के कारण इसका असर धान खरीदी पर पड़ रहा है. हालांकि आज जिले में 18 धान खरीदी केंद्रों में से केवल 3 पर ही टोकन कटा है. जहां पर गौरेला के धनौली मरवाही के लरकेनी और पेण्ड्रा के खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की जा रही है. जिसके लिए 7 किसानों के टोकन कटे हुए हैं.

तबादले से कर्मचारी परेशान: बताजा जा रहा है कि जिला प्रशासन ने सहकारी समिति के कर्मचारियों का स्थानांतरण मूल समिति से हटाकर दूसरी समितियों में कर दिया है. जिसके चलते कर्मचारियों को मानसिक और आर्थिक रूप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समिति के कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनका ट्रांसफर नहीं रोका गया और मूल समिति में यथावत नहीं रखा गया. तो सहकारी समिति के सभी कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:धान तिहार 2022: जांजगीर चांपा जिले के 123 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी

मंडी कर्मचारियों ने दी धमकी: मंगलवार से धान खरीदी शुरू हुई है. लेकिन कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से धान खरीदी पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने पेंड्रा धान खरीदी केंद्र पहुंचकर विधिवत खरीदी की शुरुआत की है.तो मरवाही विधायक ने लरकेनी धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी की शुरुआत की. जिले में 18 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. जहां प्रशासन के द्वारा किसानों से धान खरीदी की जा रही है.

ऑनलाइन प्रक्रिया से किसानों ने टोकन प्राप्त किया: पहले ही दिन किसानों ने ऑनलाइन प्रक्रिया से टोकन प्राप्त किया। टोकन लेकर अब वे धान लेकर खरीदी केन्द्र पहुंच रहे हैं। नए कम्प्यूटर ऑपरेटर को सिस्टम में पासवर्ड रिसेट करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कम्प्यूटर ऑपरेटर का कहना है कि पासवर्ड रिसेट होने के बाद ही सिस्टम में ऑनलाइन खरीद-बिक्री की एंट्री की जा सकेगी। पासवर्ड रीसेट करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है

ABOUT THE AUTHOR

...view details