गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में धान की खरीदी शुरू हो गई है. लेकिनमंडी प्रभारियों सहित कम्प्यूटर ऑपरेटर 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं. जिससे धान खरीदी प्रभावित हो सकती है. जिला प्रशासन की माने तो मंगलवार को धान की खरीदी प्रभावित नहीं होगी. खरीदी केंद्रों में तत्कालिक व्यवस्था करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को यहां रखा गया है.
धान खरीदी केंद्रों में टोकन व्यवस्था प्रभावित: मंडी के कर्मचारियों के स्वैच्छिक अवकाश पर चले जाने के कारण इसका असर धान खरीदी पर पड़ रहा है. हालांकि आज जिले में 18 धान खरीदी केंद्रों में से केवल 3 पर ही टोकन कटा है. जहां पर गौरेला के धनौली मरवाही के लरकेनी और पेण्ड्रा के खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की जा रही है. जिसके लिए 7 किसानों के टोकन कटे हुए हैं.
तबादले से कर्मचारी परेशान: बताजा जा रहा है कि जिला प्रशासन ने सहकारी समिति के कर्मचारियों का स्थानांतरण मूल समिति से हटाकर दूसरी समितियों में कर दिया है. जिसके चलते कर्मचारियों को मानसिक और आर्थिक रूप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समिति के कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनका ट्रांसफर नहीं रोका गया और मूल समिति में यथावत नहीं रखा गया. तो सहकारी समिति के सभी कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे.