बिलासपुर: बारदाना के अभाव में पेंड्रा के धान खरीदी केंद्र खरीदी बंद हो गई है. जिससे किसान खासा नाराज नजर आए. किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्र का ताला नहीं खोला गया. जिससे खरीदी केंद्र के बाहर धान लोड किए वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सहकारी समितियां किसानों के बारदाना में ही धान खरीदी करने की बात कह रही है. वहीं किसानों को भी 35 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बाजार से खाली बारदाना खरीदना पड़ रहा है.
अव्यवस्था से आक्रोशित किसानों ने मामले की जानकारी तहसीलदार और मीडिया को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने किसानों के बोरे में ही धान खरीदी करने का आश्वासन दिया. केंद्र में काफी समय तक खरीदी न होने से किसान परेशान और आक्रोशित नजर आए. किसानों का कहना था कि वह सुबह से खरीदी केंद्र पहुंचे हुए हैं लेकिन बारदाना नहीं होने की वजह से उनके वाहनों की एंट्री खरीदी केंद्र में नहीं होने दिया जा रहा है.
किसानों को हो रहा नुकसान
किसानों का कहना है कि जब धान खरीदी केंद्र में बारदाने का अभाव था तो हमारा टोकन क्यों काटा गया. अब सरकार हमारा धान खरीदे. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने बाद में गेट खुलवाकर जिन किसानों के पास खुद के बारदाने थे उनसे खरीदी करने का निर्देश दिया. जिस पर किसानों का कहना है कि बाजार में जो बारदाना मिल रहा हैं वह कटे फटे हैं. दुकानदार उन्हें 35 रुपये के हिसाब से बेच रहा है. जबकि मार्केटिंग फेडरेशन उन्हें 15 रुपये एक बोरी के हिसाब से ही भुगतान करेगा. ऐसे में हर बारदाने के पीछे 20 रुपये का नुकसान होगा.