छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कानून-व्यवस्था होगी मजबूत, 22 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग के आदेश - गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस कार्यालय

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कानून-व्यवस्था मजबूत करने की तैयारी है. यहां 22 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग के आदेश जारी किए गए हैं.

22 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग
Posting of 22 policemen

By

Published : Jul 8, 2020, 10:30 AM IST

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही: जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए एसपी की अनुशंसा पर 22 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग की गई है. इनमें 4 टीआई भी शामिल हैं. ये सभी पुलिसकर्मी प्रदेश के अलग-अलग जिले से हैं.

इन पुलिसकर्मियों की हुई पोस्टिंग

  • विक्रम बघेल (रक्षित निरीक्षक) का स्थानांतरण कोरिया से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • हेमंत टोप्पो (रक्षित निरीक्षक) का स्थानांतरण बिलासपुर से कोरिया
  • नरेंद्र ध्रुव (निरीक्षक) का स्थानांतरण सूरजपुर से
    गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • आर पी शर्मा (निरीक्षक) का स्थानांतरण कोरबा से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • ऊषा सोंधिया (निरीक्षक) का स्थानांतरण राज्य पुलिस आकदमी चंद्रखुरी (रायपुर) से
    गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • योगेश अग्रवाल (उप निरीक्षक) का स्थानांतरण राजनांदगांव से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • प्रवीण कुमार द्विवेदी (उप निरीक्षक) का स्थानांतरण राजनांदगांव से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • भागवत डहरिया (उप निरीक्षक) का स्थानांतरण रायगढ़ से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • शोभा यादव (उप निरीक्षक) का स्थानांतरण बालोद से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • अरविंद मिश्रा (सहायक उप निरीक्षक) का स्थानांतरण जशपुर से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • अमरनाथ शुक्ला (सहायक उप निरीक्षक) का स्थानांतरण जशपुर से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • लखीराम नेताम (सहायक उप निरीक्षक) का स्थानांतरण कबीरधाम से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • ज्योति प्रकाश तिर्की (सहायक उप निरीक्षक) का स्थानांतरण धमतरी से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • सुशीला ध्रुव (महिला आरक्षक) का स्थानांतरण बेमेतरा से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • डायमंड सिंह (महिला आरक्षक) का स्थानांतरण सरगुजा से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • तुलसी कोसले (महिला आरक्षक) का स्थानांतरण जशपुर से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • सोहन सिंह कंवर (आरक्षक एम टी) का स्थानांतरण दुर्ग से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • पुरूषोत्तम आर्मो (आरक्षक एम टी) का स्थानांतरण गरियाबंद से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • गणेश प्रसाद (आरक्षक एम टी) का स्थानांतरण गरियाबंद से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • शोभनाथ कश्यप (आरक्षक आर्म्स) का स्थानांतरण कबीरधाम से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • प्रदीप कुमार प्रजापति (आरक्षक आर्म्स) का स्थानांतरण कबीरधाम से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
  • सुरेश टण्डन (आरक्षक आर्म्स) का स्थानांतरण जशपुर से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला
    22 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग

छत्तीसगढ़ का 28वां जिला- गौरेला पेंड्रा मरवाही

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2019 को गौरेला पेंड्रा मरवाही को नया जिला बनाने की घोषणा की थी. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का सीएम भूपेश बघेल के हाथों 20 फरवरी को उद्घाटन किया गया. इस जिले को बिलासपुर जिले से अलग करके नया जिला बनाया गया. यह जिला छत्तीसगढ़ का 28वां जिला बना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details