बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को विधानसभा में छत्तीसगढ़ का बजट का पेश किया. बजट पर बिलासपुर के लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है.
16,000 शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा पर शहरवासियों ने बजट को बेहद अच्छा बताते हुए कहा कि, सरकार ने अपना वादा पूरा किया, जिससे वो खुश हैं.
इसके अलावा कृषि से संबंधित मद के विस्तार होने पर भी शहरवासियों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है. और कहा है कि कृषि प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ में इस बजट से किसानों को जरूर लाभ मिलेगा.
बिलासपुर को कुछ न मिलने से निराशा
वहीं बिलासपुर शहर के लिए बजट में कुछ न मिलने से शहर में थोड़ी नाराजगी भी देखने को मिल रहीं है. लेकिन ओवरऑल बजट को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली.