छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News : पुराना सिक्का और नोट खरीदने के नाम पर ठगी

डिजिटल जमाने में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ने लगे हैं. पुलिस कई तरह के सतर्कता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करती है.फिर भी ठगों के प्लानिंग के आगे पुलिस का जागरुकता अभियान फेल होता दिख रहा है. बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र में एक बार फिर ठगों ने अपनी करामात दिखाई है.Bilaspur Crime News

Bilaspur crime News
पुराना सिक्का और नोट खरीदने के नाम पर ठगी

By

Published : May 22, 2023, 12:15 PM IST

बिलासपुर :जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन ठगी के अलग अलग मामले सामने आए हैं. पहला मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है. जहां पुराना सिक्का खरीदने का झांसा देकर प्रॉपर्टी डीलर से करीब 6 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई है. वहीं सरकंडा के दूसरे मामले मे जहां फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर एक महिला से 60 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई. दोनों ही मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है.

पुराने सिक्कों खरीदने के नाम पर ठगी : बिल्हा थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने बताया कि ''बिल्हा के ही रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर कैलाश चंद्र अग्रवाल पुराना सिक्का और नोट संग्रह कर रखते हैं.जो हमेशा इंटरनेट पर पुराने नोट और सिक्का से संबंधित वीडियो देखते रहते हैं. इसी दौरान एक वीडियो में उन्हें पुराना सिक्का खरीदने वाले की जानकारी मिली. जिसके बाद वह वीडियो से मोबाइल नंबर भी मिल गया. इस पर उन्होंने अपने पास रखे हुए पुराने सिक्के और नोट की कीमत जानने के लिए इंटरनेट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया.''

वाट्सअप के जरिए की डील :पुलिस के मुताबिक ''मोबाइल धारक ने उन्हें व्हाट्सएप पर सिक्का नोट की तस्वीर भेजने के लिए कहा. सिक्का और नोट देखने के बाद ठग ने दोनों की कीमत 11 लाख रुपए बताई.इसके बाद ठग ने कैलाश चंद्र को इसके लिए एक साइट पर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा. रजिस्ट्रेशन के बाद ठग ने कई तरह के प्रोसेस फीस का बात कहते हुए कैलाशचंद्र से 6 लाख रुपए ठग लिए.'' जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है.

1-पावर प्लांट के पीजीपी मशीन में ब्लास्ट,6 कर्मचारी झुलसे

2-दो हजार के नोट को लेकर असमंजस की स्थिति, व्यापारियों की बढ़ी परेशानी

3-गौरेला पेंड्रा मरवाही में भांजे ने मामा को लगा दिया चूना

कस्टमर केयर बनकर ठगी : वहीं दूसरे मामले मे फर्जी कस्टमर केयर नंबर से ठगी की घटना सामने आई है. सरकंडा थाना क्षेत्र के कपिल नगर निवासी ऋचा पांडे की बहन अल्का पाण्डेय ने अपने मोबाइल से बैंक का कस्टमर केयर नंबर निकाल कर फोन किया.लेकिन ये नंबर कस्टमर केयर का नहीं बल्कि ठग का था.ठग ने अलका से उसकी बैंक डिटेल और मोबाइल की जानकारी ली. इसके बाद अलका ने खुद के बजाए अपनी छोटी बहन ऋचा का नंबर दे दिया. ऋचा के नंबर पर एक लिंक आया. जिसे ओपन करने पर ऋचा का मोबाइल हैक हो गया.मोबाइल हैक होने के बाद अलग-अलग किस्त में जालसाज ने 60 हजार रुपए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details