बिलासपुर: बिलासपुर में लॉ की पढ़ाई करने वाला छात्र ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है. जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है. छात्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जो बिलासपुर में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहा है. छात्र ने 8 मार्च को एक वेबसाइट पर बाइक बेचने का विज्ञापन देखा. उस पर दिए गए नंबर पर उसने संपर्क किया. जिसके बाद दोनों के बीच 26 हजार में बाइक का सौदा तय हुआ. इस सौदे के दौरान ही छात्र से ठगी कर ली गई.
कई किस्तों में लिए पैसे:कोनी थाना के एएसआई भरत राठौर ने बताया कि "अज्ञात मोबाइल धारक ने बाइक बेचने के लिए कई तरह से छात्र को झांसा दिया. जिसके बाद उससे अलग-अलग किस्त के माध्यम से छात्र से ऑनलाइन पेमेंट कराया. छात्र ने करीब 47 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बावजूद झांसेबाज ठग ने उससे और रुपयों की मांग की. इससे परेशान छात्र कोनी थाना पहुंचा. जहां उसने अज्ञात फोन नंबर धारक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया.. मामले में पुलिस जुर्म दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरु कर दी है."
यह भी पढ़ें: online fraud case in Raipur: ऑनलाइन ठगी केस में 60 लाख होल्ड रकम बैंक ने लौटाया नहीं, जानिए वजह
मकान किराये के नाम पर महिला से हुई थी ठगी:बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक महिला पटवारी को OLX में मकान का विज्ञापन देना महंगा साबित हुआ था. जालसाजो ने महिला के नंबर पर कॉल कर मकान को किराए पर लेने की बात कहते हुए उनके खाते से अलग अलग किस्त में करीब 2 लाख रुपए से ज्यादा का ट्रांजेक्शन कर लिया था. जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में महिला ने की थी.