बिलासपुर:बिल्हा थाना क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक ने महिला से पहले छेड़छाड़ की और मारपीट भी की. शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में युवक गिरफ्तार ठगी के 2 आरोपी को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
महिला ने कि युवक के हरकत से परेशान होकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई है. आरोपी युवक को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया है. अलग-अलग जगह दबिश देकर आरोपी की पतासाजी की गई.
भाई को 3 साल बाद बिन ब्याही मां के रूप में मिली अपहृत बहन
थाने में शिकायत के बाद आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि युवक थाने में शिकायत के बाद फरार हो गया था. आरोपी पुलिस से पकड़े जाने से बचने के लिए भागता फिर रहा था, लेकिन आखिरकार आरोपी युवक को पुलिस ने धर दबोचा.
आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में कार्रवाई
बिल्हा थाना प्रभारी पारस पटेल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. जिले के आला अधिकारियों ने महिला अत्याचार से संबंधित मामलों में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. यही वजह है कि संबंधित थानों के प्रभारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.