छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा: युवक को महंगा पड़ा युवती से छेड़छाड़ - छत्तीसगढ़ न्यूज

गौरेला पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ मामले में कार्रवाई करते हुए 3 घंटे के अंदर आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी से एक बाइक भी बरामद की है, जिससे आरोपी युवती का पीछा करता था.

one-man-arrested-for-molesting-a-woman-in-gorella
युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2020, 3:13 AM IST

Updated : Jun 21, 2020, 8:32 AM IST

पेंड्रा:छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान जहां क्राइम का ग्राफ घटा था, वहीं अनलॉक 1.0 में फिर से अपराध बढ़ने शुरू हो गए हैं. ताजा मामले में एक युवती से छोड़छाड़ का केस सामने आया है. आरोप है कि गौरेला थाना क्षेत्र में एक युवक एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती की शिकायत के 3 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने पेपर मांगा तो 4 युवकों ने की मारपीट, सभी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आरोपी इसी बाइक से युवती का पीछा कर रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी के पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

निर्माणाधीन मकान की छत पर मिली CSEB इंजीनियर की लाश, जांच में जुटी पुलिस

पहले भी आई थी शिकायत

मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने गौरेला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता के मुताबिक वो शनिवार दोपहर 2 बजे जब कृष्णा डेयरी के पास पहुंची थी, तभी हवाघर गौरेला के पास का रहने वाला एक लड़का राम चौहते बाइक पर वहां आया और हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. पीड़िता के मुताबिक इससे पहले भी राम चौहते उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है. पीड़िता पहले आरोपी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं कराई थी.

बिलासपुर: पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार

3 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी. जहां से पुलिस ने आरोपी राम चौहते को गिरफ्तार कर लिया है. गौरेला पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details