बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और जिले के राजस्व मंत्री और प्रभारी जयसिंह अग्रवाल अपने एक दिवसीय दौरे पर पेंड्रा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में भाजपा और जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए.
दरअसल, एक दिवसीय कार्यक्रम में पेंड्रा पहुंचे जयसिंह अग्रवाल और मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मीडिया से बातचीत की. मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में काफी संख्या में पंच-सरपंच और अन्य लोगों ने प्रवेश किया है. जिस उत्साह से लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं, निश्चित ही अच्छा हुआ है. वहीं पेंड्रा में खेल को लेकर संभावनाओं पर टेकाम ने कहा कि अभी प्रदेश में खेल प्राधिकरण बनाया गया है, किस क्षेत्र में कौन-कौन सा खेल खेला जाता है, इन सभी क्षेत्रों में जल्द ही व्यवस्थित करने की बात कही गई है.
पढ़ें : सूखा नाला बैराज: उफान पर नदी-नाले, ताक पर सुरक्षा व्यवस्था