बिलासपुर: गौरेला थाना इलाके के पेंड्रा में 2 दिन में दो अलग-अलग दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. पहले मामले में आरोपी भतीजे ने अपनी सगी चाची के साथ दुष्कर्म किया है. वहीं दूसरे मामले में आरोपी ने अपने ही दोस्त की पत्नी को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया. आरोपी काफी दिनों से महिला को डरा धमकाकर उसके साथ गंदी हरकत कर रहा था. पहले केस में पुलिस ने आरोपी भतीजे को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
बिलासपुर में महिलाएं नहीं महफूज ! , 48 घंटे में रेप के दो मामले दर्ज - बिलासपुर की बड़ी खबर
बिलासपुर के पेंड्रा में रेप की दो वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पहले मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे केस में आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
भतीजे ने रिश्ते को किया शर्मसार
पहले मामले में आरोपी भतीजा राजा अपनी चाची के घर पहुंचा और मौका देखकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी राजा को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
दोस्त की पत्नी के साथ किया रेप
वहीं दूसरे मामले में आरोपी ने अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का पति काम से बाहर रहता था. इस बीच उसके पति का दोस्त प्रकाश कुमार पनाड़िया रोज उसके घर आता और उसके साथ दुष्कर्म किया करता था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला को डरा-धमका कर ये बात किसी को बताने से मना करता था. बदनामी के डर से पीड़िता भी चुप रही. इस बीच जब पीड़िता के परिजन उसके घर पहुंचे तो पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद परिजोनों ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.