रतनपुर/बिलासपुर : अवैध धान खरीदी, परिवहन और भंडारण को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. सोमवार को आदिवासी सहकारी समिति, धान खरीदी केंद्र कोटा में मुख्य सचिव आरपी मंडल, कलेक्टर संजय अलंग और खाद्य सचिव डॉ कमल प्रीत सिंह ने धान मंडी का निरीक्षण किया.
सचिव आरपी मंडल धान मंडी में खामियां देखकर कर्मचारियों पर भड़क गए और जमकर लताड़ लगाई.
जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश
धान खरीदी से जुड़ी कई खामियां मिलने से सचिव ने मंडी कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए जल्द व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी. वहीं खाद्य सचिव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 'कई जिले से दौरा कर धान खरीदी केंद्र कोटा में पहुंचे थे. ऐसे केंद्र जहां अधिकारियों को खामियां दिखी उसे जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए हैं.