छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: भूख से हुई मवेशियों की मौत ? प्राथमिक जांच के बाद अधिकारियों को आशंका - state news

बिलासपुर जिले में अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि मवेशी की मौत भूख के कारण हो रही है.

बिलासपुर: भूख से हुई मवेशियों की मौत ?, प्राथमिक जांच के बाद अधिकारियों को आशंका

By

Published : Sep 28, 2019, 1:22 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:27 PM IST

बिलासपुर: मस्तूरी जनपद के लोहर्सि ग्राम पंचायत के गौठान में हुई मवेशियों की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मवेशियों की मौत भूख से हो सकती है, जिसे अधिकारियों ने दबी आवाज में स्वीकार भी किया है.

बिलासपुर: भूख से हुई मवेशियों की मौत ?, प्राथमिक जांच के बाद अधिकारियों को आशंका

बताया जा रहा है कि लोहर्सी गौठान में 15 मवेशी के साथ कई नवजात मवेशियों की भी मौत हो गयी थी. हालांकि गंभीर रूप से बीमार 6 मवेशियों को बचा लिया गया है. मवेशियों की मौत की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन मवेशी के मौत के कारणों का जांच नहीं कर अधिकारी अपनी गलतियों को छिपाते ज्यादा नजर आए.

मवेशी को घर-घर से किया गया था इकट्ठा
जानकारी के मुताबिक सभी मवेशी को किसानों के घर से लाकर गौठान में रखा गया था. जिला पंचायत के प्रयास से ही लोकार्पण के दिन मवेशी को घर-घर से इकट्ठा किया गया था. स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर लोहर्सी पंचायत में और आसपास के सभी ग्राम पंचायतों के लिए गौठान का अतिथियों ने एक साथ लोकार्पण किया था.

मवेशियों की मौत भूख के कारण हो रही है: रितेश
मामले में जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल का कहना है कि मवेशियों की मौत भूख की वजह से हो रही है, इस बात की पुष्टि होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details