छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: UGC के खिलाफ अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के गेट पर NSUI ने किया हवन - NSUI ने जताया विरोध

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा कराए जाने के फैसले का NSUI ने विरोध किया है. NSUI कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के गेट पर हवन करके UGC ने फैसले पर विरोध किया है.

NSUI opposes UGC
NSUI ने किया हवन

By

Published : Jul 10, 2020, 10:29 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के बीच फाइनल ईयर के छात्रों का जीवन अधर में लटक गया है. हाल के दिनों में UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) ने गाइडलाइन जारी कर स्पष्ट किया है कि कॉलेज और विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं होंगी. जिसके बाद से इसका कई राज्यों में विरोध हो रहा है. इसी क्रम में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के गेट पर हवन करके NSUI ने फैसले पर विरोध जताया है.

NSUI ने किया हवन

बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था. लेकिन फाइनल ईयर के स्टूडेंट के लिए परीक्षा की बात कही जा रही थी, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं थी. लेकिन UGC की गाइडलाइन जारी होने के बाद परीक्षा होगी, इस बात पर मुहर लग गई. जिसके बाद से इसका जोरदार विरोध हो रहा है.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ के हर गांव में होगा इंडस्ट्रियल पार्क, 20 जुलाई से प्रदेश में शुरू होगी गोबर खरीदी

NSUI के बिलासपुर जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम विश्वविद्यालय के सामने हवन करके HRD मिनिस्ट्री और UGC को सद्बुद्धि देने की कामना कर रहे हैं. रंजीत सिंह ने कहा कि लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, छात्रों से ऐसे वक्त में परीक्षा देने के लिए मजबूर करना ठीक नहीं है. ऐसा करके UGC छात्रों को कोरोना संक्रमण की ओर धकेल रहा है. UGC ने विपरीत दिशा मे कदम उठाए हैं. प्रदेश भर इसका विरोध किया जा रहा है.

बड़ा प्रदर्शन की तैयारी में NSUI

बता दें कि, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने परीक्षा के आयोजन के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया या स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर SOP भी (एसओपी) जारी कर दिए हैं. जिसके बाद से विरोध तेज हो गया है. जानकारी के मुताबिक NSUI जल्द ही किसी बड़े प्रदर्शन का आयोजन भी कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details