बिलासपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के बीच फाइनल ईयर के छात्रों का जीवन अधर में लटक गया है. हाल के दिनों में UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) ने गाइडलाइन जारी कर स्पष्ट किया है कि कॉलेज और विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं होंगी. जिसके बाद से इसका कई राज्यों में विरोध हो रहा है. इसी क्रम में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के गेट पर हवन करके NSUI ने फैसले पर विरोध जताया है.
बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था. लेकिन फाइनल ईयर के स्टूडेंट के लिए परीक्षा की बात कही जा रही थी, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं थी. लेकिन UGC की गाइडलाइन जारी होने के बाद परीक्षा होगी, इस बात पर मुहर लग गई. जिसके बाद से इसका जोरदार विरोध हो रहा है.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ के हर गांव में होगा इंडस्ट्रियल पार्क, 20 जुलाई से प्रदेश में शुरू होगी गोबर खरीदी