छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाल संप्रेक्षण गृह में हुई थी नाबालिग की मौत, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब - चोरी के आरोप में नाबालिग को गिरफ्तार

बिलासपुर के सरकंडा के बाल संप्रेक्षण गृह में एक नाबालिग की मौत हुई थी, जिस पर कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

कोर्ट ने सरकार समेत अधिकारियों से मांगा जवाब
कोर्ट ने सरकार समेत अधिकारियों से मांगा जवाब

By

Published : Nov 28, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 9:16 PM IST

बिलासपुर:बाल संप्रेक्षण गृह में बीते महीने नाबालिग की संदिग्ध मौत मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में हाईकोर्ट ने भूपेश सरकार, गृह सचिव, बिलासपुर कलेक्टर, एसपी, सरकंडा थाना प्रभारी समेत अन्य लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

मामला बिलासपुर के सरकंडा थाने क्षेत्र का है. जहां जुलाई 2019 में चोरी के आरोप में नाबालिग को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. इसके बाद उसकी मां ने कोर्ट के सामने बेटे के नाबालिग होने की बात कही.

मिली थी नाबालिग की संदिग्ध लाश
इसके बाद कोर्ट ने आदेश देते हुए नाबालिग को सरकंडा बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया था, लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ही बाल सम्प्रेषण के अलग कमरे में नाबालिग की संदिग्ध लाश मिली थी.

कोर्ट ने जारी किया नोटिस
बच्चे की संदिग्ध मौत को लेकर मां ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई है. मामले में याचिकाकर्ता की ओर से बनाए गए सभी पक्षकारों को कोर्ट ने नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब पेश करने का आदेश दिया है. बता दें कि मामले की सुनवाई जस्टिस संजय के अग्रवाल की एकल पीठ ने की.

Last Updated : Nov 28, 2019, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details