छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: नहर के पास लावारिस हालत में मिला नवजात

बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्चा लावारिस हालत में मिला. ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया है. फिलहाल नवजात की हालत स्थिर बताई जा रही है.

-baby-found-in-abandoned-condition
लावारिस हालत में मिला नवजात

By

Published : Jan 3, 2021, 3:20 PM IST

बिलासपुर: मस्तुरी के सीपत थाना क्षेत्र के उच्चभट्ठी के पास ग्रामीणों ने एक नवजात बच्चे को नहर के पास लावारिस हालत में पाया. ग्रामीणों की सूचना पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है.

उच्चभट्ठी के पास ग्रामीणों को एक नवजात बच्चा लावारिस हालत में मिला. लोगों ने अनुमान लगाया है कि शायद बच्चे की मां उसे छोड़कर चली गई होगी. बता दें, उच्चभठ्ठी निवासी गणेश राम यादव अपने परिवार वालों के साथ दशगात्र कार्यक्रम में गया था. लौटते वक्त उन्हें पटवारी पुल के पास एक सुनसान जगह पर बच्चे की रोने की आवाज आई.

निजी अस्पताल में चल रहा बच्चे का इलाज

आवाज सुनकर जब वे लोग पहुंचे तो पुल के पास एक नवजात बच्चा लावारिस हालत में पड़ा था. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी गांव के सरपंच और डायल 112 को दी. जिसके बाद बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल नवजात बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है.

पढ़ें- अंबिकापुर: तालाब किनारे मिला जुड़वा बच्चियों का शव

इससे पहले, अंबिकापुर शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी. तालाब किनारे नवजात बच्चियों का शव मिलने से हर कोई हैरान था. शहर के रानी तालाब के किनारे बच्चियों का शव मिला था. मणिपुर चौकी पुलिस को पहले एक बच्ची की लाश मिली. तलाशी के दौरान पास ही दूसरी बच्ची का भी शव मिला. रानी तालाब के आस-पास कई नर्सिंग होम हैं. लिहाजा उनसे पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details