गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. यहां भांजे ने अपने मामा के अकाउंट से यूपीआई के जरिए 8 लाख से अधिक रुपए उड़ा दिए. ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने गौरेला थाने में भांजे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल आरोपी भांजा फरार है.
ये है पूरा मामला:ये पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र सारबहरा कुर्री पारा का है. कुर्री पारा के हेमंत कुमार तिवारी एक सहायक शिक्षक हैं. उन्होंने गौरेला थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भांजे अनुराग ने उनके साथ ठगी की है. दरअसल, जनवरी 2023 में घर बनवाने के लिए हेमंत ने लगभग 1057000 रुपये का लोन लिया था. इस बात की जानकारी हेमंत ने अपने भांजा अनुराग को दी थी. अनुराग जनवरी माह से हेमंत के साथ उनके घर रहने आया था. अनुराग को पता था कि हेमंत के अकाउंट में कितना पैसा है.
यूपीआई के जरिए खाली कर दिया अकाउंट:हेमंत का आरोप लगाया है कि उसके भांजे अनुराग ने उसके फोन पर फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर रुपए गायब किए है. फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर उसने कुल 8 लाख 81 हजार 730 रुपए अकाउंट से गायब कर दिए. आरोपी भांजा मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें-
- Aranpur Naxal Attack Update : आईईडी ब्लास्ट मामले में 8 नक्सली अरेस्ट, अब तक कुल 17 की हुई गिरफ्तारी
- Baster News : बस्तर के वीर श्रवण कश्यप पर देश को नाज
- Surguja News : स्वास्थ्यमंत्री जी बिटिया की सुन लीजिए पुकार, आरती को मदद की है दरकार
आरोपी भांजा फरार: पीड़ित के लिखित शिकायत पर गौरेला पुलिस ने आरोपी अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. आरोपी के खिलाफ धारा 420-IPC, 467-IPC, 468-IPC, 471-IPC, 66C-INF, 66D-INF के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शिकायत दर्ज होने की जानकारी के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी भांजे की तलाश में जुटी हुई है.