बिलासपुरः बिजली विभाग (Bilaspur Electricity Department) और नगर निगम (Bilaspur Municipal Corporation) की लापरवाही का खामियाजा यहां आम लोगों को भुगतना पड़ (people living without electricity in bilaspur) रहा है. वार्ड नंबर 28 में स्ट्रीट लाइट का बिल निगम ने नहीं जमा किया है. जिसकी वजह से स्ट्रील लाइट का कनेक्शन काट दिया गया है. लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. वार्ड की सड़कों पर अंधेरा पसरा है.
यह भी पढ़ेंःBilaspur Year Ender 2021: बिलासपुर की ये बातें जो हमेशा यादों में बसी रहेगी
स्मार्ट सिटी होने के बाद भी बिजली गुल
बिलासपुर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है.यहां प्रदेश स्तर के काम भी होते हैं. कई ऐसी योजनाएं होती है. जिसको मॉडल के रूप में बिलासपुर में शुरू किया जाता है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यहां काम होता है. बिलासपुर शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त है. बावजूद इसके नगर निगम के पास इतना पैसा नहीं है कि वह किसी वार्ड में लगे स्ट्रीट लाइट का बिजली बिल जमा कर सके.
बिल जमा नहीं करने की वजह से कटा कनेक्शन
बिल न जमा करने की वजह से बिजली विभाग ने स्ट्रीट लाइन का कनेक्शन (Electricity department cut Bilaspur street light) काट दिया है. बिलासपुर का वार्ड नंबर 28 वैसे तो शहर का पॉश इलाका कहलाता है. लेकिन यहां लाइट नहीं होना आश्चर्य की बात है. विभाग कई बार निगम को इसके लिए चिट्ठी भी लिख चुका था. नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंःबिलासपुर के तालापारा में पानी की किल्लत, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम
कई दिनों से बिल नहीं हुआ जमा
इस विषय में वार्ड के पार्षद राजेश साहू से बात की गई. उन्होंने बताया कि वार्ड में अंधेरा होने की जानकारी मिलने के बाद जब बिजली विभाग से इस बारे में पूछा गया, तो पता चला कि वार्ड का बिल नहीं जमा हुआ है. पार्षद ने इस मामले की जानकारी निगम कमिश्नर से लेकर महापौर को दी है. फिर भी जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं हुआ.
85 करोड़ से अधिक का बिल बकाया
वार्ड पार्षद की शिकायत के बाद के महापौर रामशरण यादव ने मामले की जानकारी निगम कमिश्नर और बिजली विभाग से ली. तब पता चला कि कई वर्षों से पूरे निगम क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट का बिल निगम ने जमा नहीं किया है. यह बिल 85 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है. महापौर ने इस विषय में कहा कि वह इस मामले के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के अधिकारियों से बात करेंगे. निगम की माली हालत ठीक नहीं है. वह इतनी बड़ी रकम नहीं चुका सकते. इसलिए वो राज्य सरकार से अनुदान की मांग करेंगे.
स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन कटने से आम लोग परेशान
इधर वार्ड में पूरी तरह से अंधेरा पसरा हुआ है और आम नागरिकों को सड़क पर चलने में काफी परेशानियां हो (Bilaspur people upset due to lack electricity) रही है. सड़क पर अंधेरा होने की वजह से गाड़ियों से टकराने और दुर्घटना होने की आशंका से वार्डवासी परेशान हैं. उन्हें चोरी का डर भी सताने लगा है. नागरिकों का कहना है कि वार्ड में सड़कों पर लाइट रहने से चोरी का डर नहीं रहता. क्योंकि चोर रौशनी होने से उनके घरों में घुसने में डरते है. अगर ऐसे ही सड़कों पर अंधेरा पसरा रहा तो यहां चोरी ही नहीं बल्कि हादसा होने की भी आशंका है. आम नागरिकों ने इस समस्या का जल्द समाधान करने की बात कही है.