छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नल जल योजना: यहां पानी की टंकी तो है, लेकिन पानी नहीं - गौरेला पेंड्रा मरवाही में पीने का पानी नहीं

नल जल योजना के तहत गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियां तो बना दी गई हैं, लेकिन पीने के लिए पानी ही नहीं है.

NAL JAL YOJNA BAD CONDITION IN gaurela-pendra-marwahi
नल जल योजना का बुरा हाल

By

Published : Feb 1, 2021, 2:27 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:नवगठित जिले के मरवाही ब्लॉक में नल जल योजना की स्थिति काफी खराब है. यहां लाखों की लागत से पानी की टंकियां तो बना दी गई लेकिन इन टैंकों में पानी ही नहीं है. गांवों में नल जल कनेक्शन दिए सालों बीत गए, पर गांव वालों को पीने का पानी नहीं मिला. पानी नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हैं. हालांकि कलेक्टर मामले में जल्द ही हल निकालने का आश्वासन दे रही हैं.

नल जल योजना का बुरा हाल

नल जल योजना का बुरा हाल

ग्राम पंचायतों में पीएचई विभाग की तरफ से बनाए गए ओवरहेड टैंकों में अब तक पानी शुरू ही नहीं हुआ. मरवाही जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेखवा में ओवरहेड टैंक निर्माण को 3 साल बीत गए, लेकिन गांव में लगाए गए नलों से पानी चालू नहीं हो सका है. ग्रामीणों को हर रोज पानी की समस्या झेलनी पड़ रही हैं. आने वाला समय गर्मी का मौसम है. उस दौरान पानी की समस्या और भी बढ़ जाएगी.

पढ़ें:नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए महेंद्र कर्मा के नाम पर बनेगी आवासीय कॉलोनी

ग्रामीण इलाकों में नहीं हो रही पानी की सप्लाई

ग्रामीणों ने बताया कि PHE विभाग ने अब तक पंचायत को टैंक नल का हैंडओवर नहीं दिया है. जिसकी वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी. ग्राम पंचायत परासी में ओवरहेड टैंक बनने के कई सालों बाद पानी की सप्लाई तो शुरू हुई पर कुछ दिनों बाद ही पानी बंद हो गया. अब लगभग 10 महीने से ग्रामीणों को ओवरहेड टैंक से पानी नहीं मिला हैं.

2 महीने में टैंकों से पानी शुरू करवाने का दावा

मामले की जानकारी जब जिला कलेक्टर को दी गई तो उन्होंने आने वाले गर्मी के मौसम से पहले व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि 2 महीने के अंदर सभी ओवरहेड टैंकों को पीएचई और सीईओ के माध्यम से साफ सफाई करवाया जाएगा और जल्द चालू किया जाएगा.

ग्रामीण इलाकों में सफल नहीं हो रही नल जल योजना

जल ही जीवन है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details