गौरेला पेंड्रा मरवाही:नवगठित जिले के मरवाही ब्लॉक में नल जल योजना की स्थिति काफी खराब है. यहां लाखों की लागत से पानी की टंकियां तो बना दी गई लेकिन इन टैंकों में पानी ही नहीं है. गांवों में नल जल कनेक्शन दिए सालों बीत गए, पर गांव वालों को पीने का पानी नहीं मिला. पानी नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हैं. हालांकि कलेक्टर मामले में जल्द ही हल निकालने का आश्वासन दे रही हैं.
नल जल योजना का बुरा हाल
ग्राम पंचायतों में पीएचई विभाग की तरफ से बनाए गए ओवरहेड टैंकों में अब तक पानी शुरू ही नहीं हुआ. मरवाही जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेखवा में ओवरहेड टैंक निर्माण को 3 साल बीत गए, लेकिन गांव में लगाए गए नलों से पानी चालू नहीं हो सका है. ग्रामीणों को हर रोज पानी की समस्या झेलनी पड़ रही हैं. आने वाला समय गर्मी का मौसम है. उस दौरान पानी की समस्या और भी बढ़ जाएगी.
पढ़ें:नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए महेंद्र कर्मा के नाम पर बनेगी आवासीय कॉलोनी
ग्रामीण इलाकों में नहीं हो रही पानी की सप्लाई