बिलासपुर: बिलासपुर-सकरी मुख्य मार्ग पर एक खंडहर से युवक की लाश मिली है. मामले में पुलिस ने युवक की प्रेमिका और उसकी मां पर हत्या का शक जाहिर करते हुए हिरासत में ले लिया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.
बिलासपुर : खंडहर में मिला लापता युवक का शव, हिरासत में प्रेमिका और उसकी मां - murder
बिलासपुर में 18 जून से लापता एक युवक का शव मिला है. मामले में पुलिस ने युवक की प्रेमिका और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
दरअसल, खंडहर से बदबू आने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक युवक की लाश पड़ी हुई थी. जांच में युवक की शिनाख्त दिनेश श्रीवास के रूप में हुई, जो पिछले 18 जून से लापता था. 27 जून को सिविल लाइन थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी.
युवक की लाश मिलने पर पुलिस ने जांच की, जिसमें युवक का एक युवती के साथ प्रेम संबंध होने का खुलासा हुआ. मामले में पुलिस ने युवती और उसकी मां पर शक जाहिर करते हुए दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.