गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला में एक युवक ने दिन दहाड़े बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया था. हत्या के केस में आरोपी को एडीजे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
पूरा मामला 19 जून 2019 का है. गौरेला के पतेराटोला निवासी 24 वर्षीय राहुल दीवान अपने मामा के गांव में रहता था. वह रेलवे फाटक के पास नर्मदा फोटो स्टूडियो चलाता था. गौरेला के पुरानी बस्ती निवासी युवती से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों एक-दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. परिवार के सदस्यों ने राहुल को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
पढ़ें-प्रेमिका ने की प्रेमी की पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश
घटना के दिन को राहुल अपनी दुकान में बैठा था. उसी समय धारदार हथियार लेकर युवती का भाई दुकान के अंदर घुस गया और राहुल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले के बाद राहुल को संभलने का मौका ही नहीं मिला. वह खून से लथपथ होकर नीचे गिर गया. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले.