बिलासपुर: पुलिस को हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. जिला पुलिस ने एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम कृष्णा तिवारी बताया जा रहा है. जिसे मुंगेली के सरगांव से गिरफ्तार किया गया है.
बिलासपुर: शादी की बात पर विवाद, प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या - बिलासपुर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
बुधवार को कृष्णा तिवारी और उसकी प्रेमिका के बीच शादी की बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि कृष्णा ने अपनी प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. प्रेमी के हमले में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई.
बुधवार को कृष्णा तिवारी और उसकी प्रेमिका के बीच शादी की बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि कृष्णा ने अपनी प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. प्रेमी के हमले में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई.
आपसी झगड़े के बाद दिया घटना को अंजाम
वारदात के बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही थी. इस बीच युवक का लोकेशन महारष्ट्र में मिल रहा था. दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि युवक सरगांव के एक होटल में है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. कृष्णा ने बताया कि उसके और उसकी प्रेमिका के बीच शादी करने के नाम पर पारिवारिक असहमति को लेकर बहस हुआ था और गुस्से में उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.