बिलासपुर:नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी की मुक्ति कारवां जन जागरूकता टीम बिलासपुर पहुंची है. यह टीम देशभर में बाल अपराध और बाल मजदूरी को खत्म करने के लिए अभियान चला रही है.
बिलासपुर पहुंचा मुक्ति कारवां जन जागरूकता अभियान कैलाश सत्यार्थी की टीम अब तक लगभग 89 हजार 300 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त करवाया है. वहीं इस मुक्ति जन कारवां का सफर और जन जागरूकता अभियान लगभग 5 लाख किलोमीटर की यात्रा तय कर चुकी है. यह टीम जागरूकता के माध्यम से लोगों को यह संदेश दे रही है कि छोटे बच्चों को बाल मजदूरी नहीं कराना चाहिए.
अपराध की ओर बच्चों को न धकेलें
इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आस-पास कहीं बाल मजदूरी करते हुए बच्चे दिखें, तो 18001027222 या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर शिकायत कर जानकारी दें. वहीं लोगों को बताया गया कि किसी भी अपराध की ओर बच्चों को धकेलना नहीं चाहिए. बच्चे देश की भविष्य है. इन्हें बचपन से ही अच्छी शिक्षा प्रदान कराएं, जिससे वह देश की प्रगति में भागीदारी कर सकें.
मुक्ति कारवां में लोगों को जागरूक कर रहे
इस अभियान में मुकेश कुमार, अब्दुल, प्रदीप मेहता, कौशल, मोहन, रामानुज सभी एक साथ मिलकर मुक्ति कारवां में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पहले ये सभी लोग बाल मजदूरी करते थे, जिन्हें "बचपन बचाओ आंदोलन" के तहत कैलाश सत्यार्थी ने छुड़वाया. अब ये सभी मिलकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.