बिलासपुर: जिले के सबसे बड़े सिम्स अस्पताल को एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन की सौगात मिलने जा रही है. शनिवार शाम 4 बजे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इन मशीनों का ऑनलाइन लोकर्पण करेंगे. 19 साल बाद हॉस्पिटल को MRI की सुविधा मिलेगी.
सिम्स में MRI और सीटी स्कैन मशीन का होगा लोकार्पण, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन - सिम्स अस्पताल बिलासपुर
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव आज शाम 4 बजे सिम्स में एमआरआई, सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री इन मशीनों का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे.
बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में बीते 19 सालों से मरीजों को MRI की सुविधा नहीं मिल रही थी. बीते 3 सालों से सीटी स्कैन मशीन की सुविधा से भी मरीज महरूम थे. लेकिन ये लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है. आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव इन मशीनों का लोकार्पण करेंगे. इन मशीनों के लगने से मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
स्कूलों में बढ़ते कोरोना के केसों ने बढ़ाई सरकार की चिंता
सिम्स के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में 3 साल पहले सीटी स्कैन मशीन खराब हो गई थी. SECL के 21 करोड़ के सहयोग से यह सुविधा दोबारा मुहैया करवाई जाएगी. 2 साल पहले ही SECL ने इन मशीनों को खरीदने की घोषणा की थी. MRI के लोकार्पण से डॉक्टर्स गंभीर बीमारी को डिटेक्ट कर पाएंगे. इन मशीनों के जरिए मस्तिष्क में डिसऑर्डर, चेस्ट ट्यूमर, धमनियों में ब्लॉकेज, ट्यूमर, कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों का पता लगाया जा सकता है.