बिलासपुर: latest news of bilaspurसीपत चौक सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली सविता गुप्ता की हिम्मत और उसके जज्बे की कहानी इन दिनों चर्चा में है. सविता गुप्ता को हाल ही में एक निजी टीवी चैनल के लोकप्रिय कार्यक्रम में बतौर अतिथि बुलाया गया. सविता ने बताया कि ''पति की मौत के बाद बच्चों को पालने, पढ़ाने लिखाने की एक बहुत बड़ी चुनौती थी. इस चुनौती का उन्होंने डटकर सामना किया. पोहा, चाय और टिफिन का काम कर अपने मजबूत इरादे और जज्बे को लोगों के सामने रखा.poha wali aunty
कैसे फेमस हुई पोहा वाली आंटी: हर दिन सुबह तीन बजे उठ कर लोगों के लिए पोहा और चाय बनाकर सेवा देने वाली सविता गुप्ता ने बताया कि '' संघर्ष वर्षों से जारी है. इसी संघर्ष की बदौलत अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी है. अकेली एक महिला को आधी रात से काम करते हुए देखना हर किसी को आश्चर्य में डाल देता है. उनके इसी काम को शूट करके किसी ने सोशल मीडिया में डालकर वायरल कर दिया, जिसे 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. वायरल वीडियो को देखकर एक निजी टीवी चैनल की टीम ने उनसे संपर्क किया. poha wali aunty