बिलासपुर:बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र में मां बेटी का शव फंदे से झूलता मिला. घटना कोटा थाना क्षेत्र के अमने गांव की है. घटना के दौरान अमने गांव में रहने वाली महिला और उसकी बच्ची घर में अकेली थी. पति शादी समारोह में शामिल होने दूसरे गांव गया था. इसी दौरान ये घटना घटी. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष है. बच्ची की उम्र 2 साल है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला:मृतक महिला का नाम गीता है. जो अपने पति और दो साल की बेटी के साथ कोटा के अमने गांव में रहती थी. महिला के घर पर स्कार्पियो कार है. उसका पति खुद ड्राइवरी का काम करता है. घटना वाले दिन महिला का पति शादी में गया था. इसी दौरान ये घटना घटी.