छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur news: बिलासपुर में फंदे से झूलती मिली मां बेटी की लाश - Kota Police Station

बिलासपुर के अमने गांव में एक महिला और उसकी बेटी का शव झूलते हुए पाया गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. फिलहाल कोटा पुलिस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से कर रही है.Bilaspur crime news

Kota Police Station
कोटा थाना क्षेत्र

By

Published : May 6, 2023, 12:16 PM IST

Updated : May 6, 2023, 12:32 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र में मां बेटी का शव फंदे से झूलता मिला. घटना कोटा थाना क्षेत्र के अमने गांव की है. घटना के दौरान अमने गांव में रहने वाली महिला और उसकी बच्ची घर में अकेली थी. पति शादी समारोह में शामिल होने दूसरे गांव गया था. इसी दौरान ये घटना घटी. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष है. बच्ची की उम्र 2 साल है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला:मृतक महिला का नाम गीता है. जो अपने पति और दो साल की बेटी के साथ कोटा के अमने गांव में रहती थी. महिला के घर पर स्कार्पियो कार है. उसका पति खुद ड्राइवरी का काम करता है. घटना वाले दिन महिला का पति शादी में गया था. इसी दौरान ये घटना घटी.

यह भी पढ़ें:Kanker News नक्सल पीड़ित परिवार का हुक्का पानी बंद करने के मामले में 6 लोगों पर FIR

देर तक दरवाजा बंद रहने पर ग्रामीणों को हुई आशंका:स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह देर तक घर का दरवाजा बंद था. दोनों मां बेटी में कोई भी घर से बाहर नहीं निकला. जिसके बाद शंका हुई. आस पड़ोस वालों ने दरवाजा खटखटाया. लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. खिड़की से देखने पर मां और बेटी फंदे से लटकी हुई थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : May 6, 2023, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details