बिलासपुर : जिले में लॉकडाउन खुलने के बाद से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा रहा है. पहले जिले में संक्रमण के मामले कम आते थे, लेकिन अब रोजाना 12 से ज्यादा मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं. वहीं अभी फिलहाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की चिंता कम होती नहीं दिख रही है, क्योंकि जिले में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से संक्रमण की संभावना और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है.
बीते 48 घंटों के आंकड़ों की बात करें, तो जिले में 90 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं बुधवार यानी 19 अगस्त को 49 नए केस सामने आए थे. बिलासपुर जिले में अब तक कोरोना के 1156 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 807 लोगों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. मंगलवार और बुधवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 341 हो गई है, सभी मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि बिलासपुर में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में पहले ठीक होने वालों की दर 76 फीसदी से ज्यादा थी, जो अब गिरकर 73 फीसदी हो गई है.
पढ़ें:COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 752 पॉजिटिव, कुल संख्या 17,585